क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, प्रेस की बिल्डिंग में छापा मारकर जुआ खेलते 11 जुआरियों को पकड़ा, 4.21 लाख रुपए जब्त
भोपाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक प्रेस की बिल्डिंग में जुआ खेलते 11 जुआरियाें काे गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने माैके से दाव पर लगे 4.21 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
क्राइम ब्रांच एसीपी सुजीत तिवारी ने गुरुवार काे मीडिया काे जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से एमपी नगर जोन 1 में स्थित एक प्रेस की बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधि संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पूरी तस्दीक के बाद याेजना के तहत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डिंग में दबिश दी। इस दाैरान तीसरी मंजिल स्थित छत की सर्चिंग में 11 जुआरी ताश पत्तों पर दाव लगाते रंगे हाथों पकड़े गए। फड़ में दाव पर लगे 4.21 लाख रुपए जब्त कर लिए गए। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। मामले में सीडीआर के आधार पर अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी। कार्रवाई का खुलासा गुरुवार दोपहर किया गया है।
गिरफ्तार जुआरियाें के नाम
1. जरदार पुत्र इस्माइल खान (60) निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़, देवास।
2. नवीन शर्मा पुत्रमहाशंकर शर्मा (46) साल निवासी नीलकंठ रोड भैरूंदा, सीहोर।
3. फिरोज खान पुत्रउबेद खान (35) निवासी 111 डीके बृज टावर डीके हनीहोम्स कोलार रोड, भोपाल।
4. फिरोज खान पुत्रनवाब खान (42) निवासी 326 अटल नेहरू नगर भानपुर, भोपाल।
5. पवन राजोरिया पुत्रभगवान दास (52) निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा, भोपाल।
6. आमीन कुरैशी पुत्रअनवर कुरैशी (35) 1/1 नई आबादी थाना सिटी कोतवाली, देवास।
7. शादाब पुत्रमुबारक अली (35) निवासी कूजडो मस्जिद रामघाट सिद्दीसेन मार्ग, उज्जैन।
8. इमरान कुरैशी पुत्रजाकिर कुरैशी (38) निवासी मोहसिनपुरा थाना नाहर, देवास।
9. मो. जोएब पुत्रअब्दुल शफीक (38) निवासी बावड़ी मोहल्ला जिला शाजापुर।
10. आफाक अली पुत्रमुस्ताक अली (37) निवासी 326 अटल अयूब नगर छोला, भोपाल।
11. अजीत ज्ञाने पुत्रचंद्र ज्ञाने (42) निवासी 45 राम मंदिर वाली गली बैरागढ़, भोपाल।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

