राजगढ़ः तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल,हालत गंभीर
राजगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम जेपला के समीप शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बलेनो कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर ग्राम जेपला के समीप तेज रफ्तार बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एच 5987 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विक्रम(20)पुत्र फूलसिंह वर्मा और कन्हैयालाल (50)पुत्र शंकरलाल गिर निवासी गादिया थाना कालीपीठ घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि सुठालिया रोड़ पर ग्राम जेपला के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हुए है। चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

