राजगढ़ः सहायक जेल अधीक्षक पर बंदी ने किया हमला, सिर में लगी गंभीर चोट
राजगढ़,5 जनवरी (हि.स.)। जिले की नरसिंहगढ़ उपजेल में बंदी ने सहायक जेल अधीक्षक पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को बंदी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार उपजेल नरसिंहगढ़ में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक 33 वर्षीय रमाशंकर पटेल निवासी जेल परिसर ने बताया कि बीती शाम बंदियों की खैरियत रिपोर्ट लेने के लिए गया तो दयाशंकर उर्फ दया पंडित गंदी-गंदी गालियां देने लगा, विरोध करने पर उसने काॅलर पकड़कर दीवाल से सिर भिड़ा दिया, जिससे सिर में चोट लगी और खून निकलने लगा, इसके बाद उसने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी। जेल में पदस्थ प्रहरी राजनाथ तिवारी, कौशलेन्द्र और नंदजी यादव ने बीचबचाव किया तो दया पंडित बोला कि तुम सबकी नौकरी खा जाउंगा और बोला कि तुम मुझसे उलझे तो जान से खत्म कर दूंगा।
बताया गया है कि दया पंडित पहले से ही एक गंभीर मामले में जेल में बंद है। वह कुरावर क्षेत्र में गोली चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मामले में दयाशंकर पंडित के खिलाफ धारा 121(1), 132, 221, 296(ए), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

