राजगढ़ः घर में घुसकर नकदी व गहने चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः घर में घुसकर नकदी व गहने चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर दो घरों में घुसकर नकदी व सोने-चांदी के गहने और दो मोबाइल चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थानाप्रभारी प्रवीण जाट ने बुधवार को बताया कि 5 जनवरी को श्रीराम काॅलोनी निवासी मनीष (48)पुत्र सेवाराम लोधी ने शिकायत दर्ज कराई कि चार जनवरी की रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसकर मोबाइल, सोने की बाली और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए, जिनकी कुल कीमत 35 हजार रुपए है। वहीं श्रीराम काॅलोनी के पीछे रहने वाले घीसालाल (45)पुत्र भंवरलाल विश्वकर्मा ने शिकायत की, बीती रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसकर मोबाइल, 13 हजार रुपए व चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 58 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना पर विक्की उर्फ गोलू पुत्र पोरनसिंह भील निवासी फतेहपुर, रामचरण पुत्र प्रतापसिंह भील निवासी रतनपुरा और रवि पुत्र रवालसिंह भील निवासी कालीपीपल थाना चाचैड़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story