राजगढ़ः एक साल पहले हुई लूट के मामले में तीन गिरफ्तार, 90 हजार का मशरुका बरामद
राजगढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुजनेर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व साइबर सेल की मदद से एक साल पूर्व हुई लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपित अपचारी बालक बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 90 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है।
थानाप्रभारी मंजू मखेनिया ने बुधवार को बताया कि 20 अक्टूबर 2024 को पचोर निवासी परवेज पुत्र फिरोज खान ने शिकायत की, बीती रात खुजनेर बाइपास स्थित आॅटो पार्टस की दुकान बंद कर पचोर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सेमलीधाकड़ जोड़ के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश मिले, जिन्होंने बाइक में लात मारकर गिरा दिया साथ ही चाकू दिखाकर बाइक क्रमांक एमपी 39 एमजी 3079, वीवो कंपनी का मोबाइल और 17 हजार नकद लूट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित 21 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र बाबूलाल अहिरवार निवासी बोड़ा और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया। आरोपितों के कब्जे से लूट गया मोबाइल व बाइक खुर्द-बुर्द अवस्था में बरामद की गई, जांच में ज्ञात हुआ कि ग्राम नुन्याखेड़ी निवासी भगवानसिंह पुत्र हरिचरण यादव ने बाइक का इंजन निकालकर अपनी बाइक में उपयोग किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 90 हजार रुपए मशरुका बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

