राजगढ़ः धोखाधड़ी कर ट्रक ले जाने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 30.60 लाख का मशरुका बरामद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः धोखाधड़ी कर ट्रक ले जाने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 30.60 लाख का मशरुका बरामद


राजगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लीमाचौहान व तलेन थाना पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर धोखाधड़ी कर ट्रक ले जाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना सहित छह आरोपितों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से 10.60 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमती क्रेन मशीन और ट्रक के कटे हुए पार्ट्स जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित सुरेश तोलानी ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि फरियादी बीरमसिंह पुत्र भागीरथ वर्मा ने शिकायत की थी कि भुगतान के आश्वासन पर आरोपित आईसर क्रमांक डीडी 01 जी 9211 लेकर गए, जिन्होंने न तो किश्तें जमा की और न ही ट्रक वापस किया। प्रकरण में लीमाचैहान थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 316(2), 318 (4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं फरियादी भगवानसिंह पुत्र दुर्गाप्रसाद ने शिकायत की, आरोपित पूजा करने के बहाने ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीबी 1013 ले गए, बिना दस्ताबेज तैयार किए व बिना किश्तें जमा किए हड़प लिया। प्रकरण में तलेन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने यासीन पुत्र मासूम मुल्तानी, याकूब खान, अकरम खान, रेहान खान निवासी जलगांव महाराष्ट्र, नईम उर्फ नईम चायना पुत्र खाजू खान निवासी छापीहेड़ा हालमुकाम मूसाखेड़ी इंदौर और मनोज पुत्र यशवंत वैष्णव निवासी शाजापुर को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10.60 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमती क्रेन मशीन और ट्रक के कटे पार्टस जब्त किए। बताया गया है कि आरोपित सांठगांठ से ट्रक मालिकों से कम नकद राशि में सौंदा तय कर किश्तों के भुगतान का झांसा देते थे तथा वाहनों को महाराष्ट्र ले जाकर काटकर कबाड़ में बेच देते थे। आरोपित यासीन और नईम खान के खिलाफ अन्य थानों में 20 से अधिक धोखाधड़ी, चोरी, अमानत में खयानात जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्व है। कार्रवाई के दौरान तलेन थानाप्रभारी राकेश दामले, थानाप्रभारी लीमाचैहान राहुल रघुवंशी, एसआई शिवराज मीणा, साइबर प्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एएसआई प्रदीप शर्मा, कैलाश यादव, प्रआर. सुघरसिंह, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story