राजगढ़ः नकली सोना देकर 13 लाख की ठगी के मामले में पांच महिलाएं सहित 9 गिरफ्तार
राजगढ़, 22 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग एक माह पहले ब्यावरा स्थित राजगढ़ रोड़ से नकली सोना देकर 13 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पांच महिलाएं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से छह लोगों को जेल दाखिल किया गया वहीं तीन लोगों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को ग्राम बटावदा थाना जीरापुर निवासी 50 वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र घीसालाल सौंधिया ने शिकायत की थी कि 5 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति नकली सोने का हार देकर 13 लाख रुपए की ठगी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 318 (4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरोें के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल में दबिश देकर 9 आरोपितों को पकड़ा, जिनमें शिल्पाबाई (32) पत्नी शंकर राठौर, पिंकीबाई (35) पत्नी मंगल राठौर, राजूबाई (59)पत्नी मानसिंह राठौर, पूजा (21)पुत्री शंकर राठौर, मंगल (39)पुत्र हीरालाल राठौर, शत्रुघ्न (56)पुत्र गंगाराम निवासी बादलखेड़ी, प्रेमबाई (70)पत्नी हरीसिंह, शंकरलाल (26)पुत्र शिवलाल निवासी मेरठ यूपी और नंदराम (28)पुत्र शत्रुघ्न निवासी लखनउ शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 हजार रुपए नकद जब्त किए है। प्रकरण में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि आरोपित गढ़ा धन बिकवाने के नाम पर झांसे में लेते थे। पहले यह लोग असली सोना दिखाते और बाद में अधिक सोना होने की बात कहकर दूसरी जगह मिलने बुलाते थे, जहां पैसा लेकर नकली सोना या पीतल दे देते थे। जीरापुर निवासी प्रेमसिंह के साथ भी इसी तरह की ठगी की गई थी। पहले आरोपितों ने गढ़ा धन बिकवाने के नाम पर उसे झांसे में लिया था, बाद में आरोपितों ने आधा किलो बजनी पीतल की माला देकर 13 लाख रुपए की ठगी की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

