राजगढ़ः युवक से नकदी व मोबाइल लूट के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर एक दिन पहले सिविल अस्पताल रोड़ पर युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूट के मामले में चार आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने शनिवार को बताया कि 9 जनवरी को ग्राम भगवतीपुर निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र मोहनलाल वाल्मीकि ने शिकायत की, बीती रात सिविल अस्पताल रोड़ स्थित गंगा मंदिर के समीप से अज्ञात बदमाश मारपीट करते हुए पांच हजार रुपए नकद व एक मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें कान्हा उर्फ करण पुत्र सतीश शर्मा निवासी भंवरगंज, योगेश उर्फ डाकू पुत्र दिनेश खटीक निवासी खटीक मौहल्ला, विनोद उर्फ कब्बाली पुत्र गोकुलप्रसाद कोली निवासी इंद्रा काॅलोनी और वासुदेव पुत्र विष्णू शास्त्री शामिल है। पूछताछ पर आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया साथ ही उनके कब्जे से नकदी व मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

