राजगढ़ः खरीदी बहाने से दुकान से गहने चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 1 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीरापुर थाना पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीव्ही. फुटेज के आधार पर खरीदी के बहाने दुकान से गहने चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे शतप्रतिशत मशरुका बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि 27 दिसम्बर को भावसार मौहल्ला जीरापुर निवासी रामेश्वर पुत्र राधेश्याम सोनी ने शिकायत की, एक अज्ञात व्यक्ति ज्वैलर्स की दुकान पर आया,जो खरीदने के बहाने सोने की नाक की छह बालियां, बच्चों के चांदी के एक जोड़ी कड़े चोरी कर ले गया,जिसकी कुल कीमत 20 हजार रुपये है। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर संदेही 34 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रमेशचंद्र जाटव निवासी गांधीग्राम नरसिंहगढ़ को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 20 हजार रुपए कीमती आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

