राजगढ़ःबसस्टेंड पर हुए बलबे के मामले में फरार सात आरोपित गिरफ्तार, कच्ची शराब जब्त
राजगढ़, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छापीहेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंजरडेरा पर दबिश देकर एक दिन पहले बसस्टेंड पर लाठी-डंडे व तलवार से मारपीट कर आठ लोगों को चोट पहुंचाने के मामले में फरार सात आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 340 लीटर कच्ची शराब, लाठी-डंडे व तलवार जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
थानाप्रभारी संगीता शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बीते रोज ग्राम नाटाराम निवासी 40 वर्षीय जीतमल पुत्र शिवनारायण अपने नए स्काॅर्पियो वाहन से बसस्टेंड स्थित सैलून की दुकान पर पहुंचा था तभी दुकान पर मौजूद तीन व्यक्तियों ने स्काॅर्पियो लाने की बात पर आपत्ति जताई, जिस पर मुंहवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कुछ लोग लाठी-डंडे व तलवार लेकर एकत्रित हो गए, जिन्होंने हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले का पुलिसबल तैनात किया गया। पुलिस ने मामले में मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ धारा 296(बी), 115(2), 351(3), 191(3), 324(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंजरडेरा पर दबिश देकर सात आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें गोविंद (41)पुत्र रमेश, दीपू (48)पुत्र बंकट, मस्तराम (50)पुत्र शैतानसिंह, निर्मल (60)पुत्र बंकट, चंदू(41)पुत्र निर्मल, कमल(26)पुत्र मोहन और बालकिशन(60)पुत्र सेवाराम शामिल है। पुलिस ने आरोपित गोविंद, मस्तराम, चंदू और कमल के कब्जे से 340 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

