सुरख्री में हुआ क्रिकेट महाकुंभ शुरू, युवराज महाआर्यमन सिंधिया होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now


भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री टूर्नामेंट क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने के लिये आकाश सिंह राजपूत ने युवराज आर्यमन सिंधिया से मुलाकात की एवं उन्हें क्रिकेट महाकुंभ में आने के लिये न्योता दिया। 26 मार्च को राहतगढ में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के मुकाबले में युवराज आर्यमन सिंधिया तथा वर्ल्ड रिकार्ड की समिति शामिल होगी।

उल्लेखनीय है कि शनिवार से क्रिकेट महाकुंभ के लीग मैच प्रारंभ हो चुके हैं। महाकुंभ की सुपर 10 टीमें एक दूसरे के साथ एक-एक मुकाबला खेलेंगी। हर टीम को चार टीमों से मुकाबला करना होगा, महाकुंभ के 18 से 23 तक लीग मैच चलेंगें, उसके बाद सेमीफाईनल और फाईनल मैच खेला जायेगा। 26 मार्च को युवराज महाआर्यमन सिंधिया तथा वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम राहतगढ में महामुकाबले में उपस्थित होंगी।

क्रिकेट महाकुंभ में 609 टीमों के साथ इस बार सुरखी विधानसभा का नाम एक बार फिर अपना रिकार्ड तोडने के लिये बेताब है।शनिवार को राहतगढ में चार लीग मैच खेले गये, जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में टीम फ्रेन्डस क्लब राहतगढ ने सेमरा गोपालमन को परास्त किया। दूसरे मैच में टीम बजरंगी पीपरा में टीम मोकलपुर को हराया तीसरे मैच में टीम फ्रेंडस क्लव राहतगढ ने मोकलपुर को परास्त किया। चौथे मैच में सेमरागोपालमन ने बजरंगी पीपरा को हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक चतुर्वेदी

Share this story