शाजापुर: मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग निकला, समय से संभले तो टल गया हादसा

शाजापुर: मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग निकला, समय से संभले तो टल गया हादसा
WhatsApp Channel Join Now
शाजापुर: मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग निकला, समय से संभले तो टल गया हादसा


शाजापुर: मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग निकला, समय से संभले तो टल गया हादसा


शाजापुर, 16 मार्च (हि.स.)। अंबेडकर नगर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्री शनिवार को उस समय सहम गए जब पीर उमरोद स्टेशन के पहले ट्रेन का कपलिंग टूट गया और ट्रेन अचानक वहीं खड़ी हो गई। समय पर स्टॉफ ने मामला संभाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे तैसे ट्रेन आगे बढ़ी, लेकिन बेरछा स्टेशन के पहले यही हादसा फिर हो गया। जिसके बाद ट्रेन को बेरछा स्टेशन पर रोकना पड़ा।

घटना शनिवार की है। मालवा एक्सप्रेस जब पीर उमरोद स्टेशन पहुंची थी उसी समय ट्रेन का कपलिंग निकल गया। इस कारण इंजन सहित कुछ बोगी आगे निकल गई और अन्य बोगी पीछे ही रह गई। इसकी सूचना जैसे ही स्टॉफ को लगी वे तुरंत पहुंचे और कपलिंग को जोड़ा गया। इसके बाद जब बेरछा स्टेशन के लिए ट्रेन रवाना हुई तो आउटर पर एक बार फिर कपलिंग निकलने से ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। जिसके बाद ट्रेन को जैसे-तैसे स्टेशन पर लाया गया, जहां ट्रेन की अन्य कपलिंग सहित अन्य जांच भी की गई। जिसके चलते ट्रेन काफी देर तक वहीं खड़ी रही। समाचार लिखे जाने तक भी रेलवे की टीम द्वारा ट्रेन की जांच की जा रही थी।

2.51 का था बेरछा का समय, रवाना नहीं हो सकी ट्रेन

मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को 2:51 तक बेरछा पहुंचकर वहां दो मिनिट के स्टॉप के बाद 2:53 पर ट्रेन को वहां से रवाना होना था, लेकिन दो बार कपलिंग टूटने से ट्रेन 5:30 बजे तक भी स्टेशन पर ही खड़ी रही। इसमें हादसा तो टल गया, लेकिन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदुस्थान समाचार/मंगल नाहर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story