मप्रः नागपुर से नाबालिग बच्चे के अपहरणकर्ता दंपत्ति छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

छिंदवाड़ा, 21 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कमलेश्वर से नाबालिग बच्चों के अपहरण की एक मामले में नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार दंपत्ति को अपने साथ नागपुर ले गई है।

शहर कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के कमलेश्वर से एक सप्ताह पहले एक नाबालिग बच्चा गायब हो गया था। उसे ढूंढते हुए मंगलवार दोपहर में नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम छिंदवाड़ा पहुंची और यहां रॉयल चौक में दबिश देकर अपरहरणकर्ता दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास बच्चे को बरामद कर लिया है। उन दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ नागपुर लेकर गई है। दोनों आरोपित छिंदवाड़ा के दमुआ स्थित खिरकापुरा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उनके विरूद्ध अपहरण की धारा पंजीबद्ध की जाएगी।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी ने बताया कि नाबालिग बच्चे की उम्र 12 वर्ष है, जिसे दमुआ निवासी दंपत्ति ने एक हफ्ते पहले नागपुर महाराष्ट्र से अपहरण किया था। नागरपुर क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित दम्पत्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story