जबलपुर: दीवार गिरने से मलबे में दबकर दम्पति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: दीवार गिरने से मलबे में दबकर दम्पति की मौत


जबलपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। सिहोरा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझौली में अशोक दहिया अपने परिवार के साथ रहता था। उसके तीन बच्चे भी हैं। बुधवार देर रात सभी खाना खाकर सोए थे। बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे। वहीं, एक कमरे में दंपती सो गए। अलसुबह करीब 5 बजे भरभराकर घर से लगे पड़ोसी रामकुमार के मकान की दीवार गिर गई। कच्चे मकान के मलबे में अशोक दहिया और विमला दहिया दब गए। लोगों ने मलबा हटाया। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मलबा हटवाया। दोनों पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था।

मृतक अशोक के भाई उद्धव दहिया ने बताया कि रात को तेज बारिश हुई थी। जिसकी वजह से हमारे मकान से पड़ोसी की कच्ची दीवार लगी है। जो तेज बारिश में गिर गई , जब तक मलबा हटाया, तब तक तड़प-तड़प कर भाई और भाभी की मौत हो चुकी थी।

घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुँचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और उन्हें ढाँढस बंधाया । सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुँच चुके थे । तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही मकान को पहुँची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story