राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: गुरुशरण महाराज

राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: गुरुशरण महाराज
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: गुरुशरण महाराज


दतिया, 01 मई (हि.स.)। श्री पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सानिध्य में चल रहे पण्डोखर धाम महोत्सव के अवसर पर बुधवार श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा संपन्न हुआ, जिसमें अनेक साधु संत महात्मा भी पहुंचे।

बुधवार से पण्डोखर सरकार धाम में साध्वी पीतांबरा देवी की श्रीराम कथा भी प्रारंभ हुई संतों और श्रद्धालु भक्तों के साथ यज्ञनारायण भगवान की परिक्रमा करते हुए कहा कि इस समय लोकतंत्र का भी महायज्ञ चल रहा है इसमें राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए सभी देशवासी मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर विख्यात कथा वाचक संजीव कृष्ण शास्त्री एवं अनेक संतों ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

गुरुशरण महाराज ने पंडोखर धाम महोत्सव के अवसर पर यहां चल रहे नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्ण आहुति के अवसर पर लोगों से आमचुनाव ने बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया है। वहीं पंडोखर धाम महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से जयसिंह राजा एंड ग्रुप के कलाकारों द्वारा अनेक हास्य व्यंग्य पूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को हंस हंसकर लोटपोट होने मजबूर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story