ग्वालियर: शार्ट सर्किट के बाद पार्षद के घर में लगी आग, पड़ोसी की छत से निकलकर बचाई जान

ग्वालियर: शार्ट सर्किट के बाद पार्षद के घर में लगी आग, पड़ोसी की छत से निकलकर बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: शार्ट सर्किट के बाद पार्षद के घर में लगी आग, पड़ोसी की छत से निकलकर बचाई जान


ग्वालियर, 13 नवंबर (हि.स.)। ग्वालियर शहर के महाराजपुरा में सोमवार सुबह एक वार्ड पार्षद के घर आग लग गई। शार्ट शर्किट के चलते अचानक लगी आग से घर में मौजूद लोग घबरा गए। सभी लोगों ने पड़ोसी की छत से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की काेई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार महाराजपुरा गांव में रहने वाली वार्ड नम्बर 18 की पार्षद रेखा त्रिपाठी के घर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। दीपावली का अगला दिन होने के कारण सभी लोग घर का काम निपटा रहे थे। अचानक घर से आग की लपटें निकलती देख घर के अंदर मौजूद लोग घबरा गए। आग इतनी तेजी से बड़ी की लोग अंदर ही फंस गए। पार्षद के घर से चीख पुकार सुनकर पडोस के लगो मदद के लिए आगे आए और पानी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन तरफ से घर पर पानी की बौछार की और आग पर काबू किया और इसी बीच घर में फंसे लोगों को पड़ोस में रहने वाले वार्ड 62 के पार्षद की छत के रास्ते बाहर सुरक्षित निकाला। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। नगर निगम फायर ब्रिगेड के नोडल ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि स्विच बोर्ड में शोर्ट सर्किट होने से आग लगी थी, जिसपर काबू कर लिया गया है , कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story