जबलपुर : पानी में डूबे क्षेत्र में अधिकारियों को चेताने ढोल बजाकर बुलडोजर लेकर उतरे पार्षद

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : पानी में डूबे क्षेत्र में अधिकारियों को चेताने ढोल बजाकर बुलडोजर लेकर उतरे पार्षद


जबलपुर, 22 जुलाई (हि.स.) । मध्य रात्रि के बाद से हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया नगर निगम की लापरवाही से नागरिकों की नारकीय स्थिति हो गई है। उनके घरों में बारिश का पानी अंदर भर गया। इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की निकासी का साधन न होने से खराब हालात बने हुए हैं। महाराणा प्रताप वार्ड़ में विगत दस वर्षों से पानी भरने की समस्या चली आ रही है जिसमें गंदा पानी घरों में भर जाता है। वार्ड पार्षद जीतू कटारे ने बताया की नागरिकों का पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे चिकित्सालय ले जाने में बहुत समस्या होती है किसी प्रसूतिका को ले जाना असंभव बात है।

पार्षद का कहना है कि जानकारी विगत डेढ़ माह से निरंतर जिम्मेदार अधिकारियों को दी थी। आयुक्त, सम्भागीय अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी इन सभी से प्रतिदिन आग्रह किया जा रहा था मगर अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। अधिकारियों को जगाने के लिए पार्षद ने ढोल बुलवाकर खुद जेसीबी मशीन लेकर जल भराव क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंच गये एवं जेसीबी से पानी निकासी का प्रयास किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ इसकी जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो सभी अधिकारी कर्मचारी आनन फ़ानन में उपस्थित हुए। इसके बाद पार्षद ने उनको यह चेतावनी भी दी थी कि अगर पानी निकासी नहीं हुई एवं पानी भराव हुआ तो निश्चित रूप से पानी में बैठकर धरना दिया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story