खरगोनः प्रशासन की निगरानी में बांटे गए कपास बीज
- अब टोकन व्यवस्था नहीं लागू रहेगी, सीधे किसान निर्धारित निजी विक्रेताओं से संपर्क करेंगे
खरगोन, 20 मई (हि.स.)। पिछले दिनों कंपनी विशेष कपास बीज के लिए जिले के किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने व्यवस्था का नियंत्रण अपने हाथों में लेते हुए पूरी प्रशासनिक जमावट की। साथ ही कंपनी अधिकारियों से चर्चा कर कपास बीज तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके फलस्वरुप पूर्व में बांटे गए टोकन अनुसार सोमवार से विभिन्न स्थानों से कपास बीज का वितरण किया गया।
किसानों को कपास बीज का वितरण खुले हवादार एवं छायादार जगहों से किया गया। जहां टेंट, आरओ शीतल पेजयल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। कृषकों को टोकन अनुसार प्रति टोकन 2-2 कपास बीज के पैकेट दिए गए। साथ ही वहां राजस्व एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। वितरण हेतु सभी स्थानों पर तीन से चार की संख्या में काउंटर भी बनाए गए थे, ताकि किसानों को कपास बीज प्राप्त करने में अधिक समय ना लगे।
प्रशासन के विशेष प्रयासों से कंपनी के द्वारा खरगोन जिले को विशेष रूप से कपास बीज सप्लाई की जाकर तत्काल 20 हजार पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। वर्तमान में रासी 659 क़िस्म के बीज सोमवार को वितरीत किए गए जो सभी बट चुके है। अब 03 दिवस बाद इस बीज के आवक की संभावना है। किसानों से आग्रह किया जाता कि अन्य किस्म के बीज मार्केट में उपलब्ध है। उन बीजों को भी किसान खरीदे किसी एक प्रकार के बीज उपयोग में लेने से फसल नष्ट हो सकती है।
कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि दो से चार दिनों में पर्याप्त बीज कंपनी विशेष के मार्केट में उपलब्ध होंगे। किसान अन्य कंपनी के कपास बीज भी खरीदे। अतः शेष कृषक एक-दो दिन धीरज रखे। कृषि वैज्ञानिकों ने चेताया कि सभी कृषक यदि एक ही बीज की बुवाई करेंगे तो बीमारी फैलने पर बहुत घातक होगा इसलिए किसान अपने खेतों में दो या तीन वैरायटी के बीजों की बुवाई करें। ज्ञातव्य है कि अन्य प्रमाणित और कंपनियों के बीज बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
किसानों ने दिया प्रशासन को धन्यवाद
ग्राम सुर्वा से आए कृषक देवराम यादव ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को टोकन मिला था एवं सोमवार बीज देने को कहा गया था। सोमवार को बिना लाइन में लगे तुरंत बीज मिल गया है। इसी प्रकार ग्राम टेमला के प्रतीक पाटिल, ग्राम लाखी बिलाली के भोलाराम कालूजी ने उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।