उज्जैनः कॉस्मेटिक व्यवसायियों के साथ लाखों रुपये की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः कॉस्मेटिक व्यवसायियों के साथ लाखों रुपये की ठगी


उज्जैन, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंदौर के ठग ने कॉस्मेटिक की दुकान के जरिए शहर के 10 कॉस्मेटिक व्यवसायियों को झांसे में लेकर लाखों रुपये का चूना लगाया। पिछले कुछ दिनों से दुकान बंद कर ठग शहर छोडक़र भाग निकला। मामले का खुलासा होने पर कुछ कॉस्मेटिक व्यवसायियों ने मंगलवार को देवासगेट थाने में शिकायत की है।

देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि कुशलपुरा निवासी रामेश्वर सोनगरा की दुकान इंदौर निवासी हनीसिंह ने दो माह पहले किराए पर ली थी। इसके लिए उसने पत्नी रेखा निवासी विजय नगर इंदौर के नाम से अनुबंध करवाया था। रेखा इंटरप्राइजेस फर्म के नाम से उसने कॉस्मेटिक का व्यापार शुरू किया था। दुकान शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद उसने देवासगेट-इंदौरगेट क्षेत्र के कई थोक कॉस्मेटिक व्यवसायियों से संपर्क किया। इस दौरान उसने कुछ व्यवसायियों से 2 से 5 लाख तक के साबून, डायपर, क्रीम और हेयर ऑयल का माल थोक में खरीदा और हाथोंहाथ उसका भुगतान भी किया। इस तरह उसने सभी व्यापारियों का भरोसा हासिल कर लिया।

8 दिनों से नहीं खुली दुकानपुलिस ने बताया कि पिछले मंगलवार से उसकी दुकान बंद है। वहीं उसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। जिन व्यवसायियों को उसके गायब होने की खबर मिली उनकी सांसे उपर-नीचे हो गई। चर्चा है कि हनी सिह ने शहर में 10 व्यवसासियों को 40 लाख रुपए का चूना लगाया है। पुलिस ने बताया कि उसने कई लोगों के साथ ठगी की है। इस संबंध में पुलिस ने दुकान मालिक से भी पूछताछ की थी। पुलिस को शंका है कि हनीसिंह ने दुकान के अनुबंध के लिए फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया होगा। पुलिस को जानकारी मिली है कि ठगी करने वाले हनीसिंह ने इंदौर के काछी मोहल्ला में एक दुकान के माध्यम से कास्मेटिक का व्यवसाय शुरू कर कई लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की और गायब हो गया था। व्यवसायियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story