कलेक्टर के आदेश के बाद भी साड़ा कॉलोनी की जांच अधर में
चंदेरी, 4 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साड़ा कॉलोनी की भूखंड आवंटन प्रक्रिया एवं स्वत्व, स्वामित्व संबंधित मामलों में नगर पालिका चंदेरी में पदस्थ रहे जिम्मेदारों, जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यापक स्तर पर नियम वृद्धि तरीके से की गई भूखंड आवंटन प्रक्रिया की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर जिला अशोकनगर आदित्य सिंह द्वारा एसडीएम चंदेरी को आदेशित किया गया था कि साड़ा कॉलोनी चंदेरी स्थित भूखंड जिसमें एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस, समस्त प्रकारों के भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया में बरती गई अनुमतियों की जांच की जाएं।
जिस पर तत्कालीनएसडीएम चंदेरी सुब्रता त्रिपाठी द्वारा साड़ा कॉलोनी की जांच के लिए 8 सितंबर 2025 को जारी आदेश पत्र क्रमांक 904/ 25 के द्वारा 8 सदस्य जांच दल गठित कर 10 दिवस में जांच कार्यवाही कर संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया था जिसमें तहसीलदार चंदेरी दिलीप दरोगा,नायब तहसीलदार हिमांशी गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, सहित दो राजस्व निरीक्षक दो पटवारी, राजस्व निरीक्षक नगर पालिका शामिल थे। लगभग 50 दिन से अधिक समय व्यतीत हो जाने के पश्चात कलेक्टर सहित एसडीएम के आदेश के पश्चात भी आज दिनांक तक आठ सदस्यीय जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है जबकि 50 दिन से अधिक समय व्यतीत हो चुका है इससे साफ जाहिर होता है कि चंदेरी में पदस्थ जिम्मेदारों द्वारा एसडीएम के आदेश की तो अवहेलना की जा रही है साथ ही कलेक्टर के आदेशों को भी किसी प्रकार की तवज्जो नहीं दी जा रही।
विदित हो कि चंदेरी स्थित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साड़ा कॉलोनी की भूखंड आवंटन प्रक्रिया में नियम विरुद्ध तरीके से की गई भूखंड खंड आवंटन प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर जिम्मेदारों द्वारा अनियमितताएं कर साड़ा कॉलोनी के भूखंडों को खुर्दबुर्द कर अनियमित तरीके से अपने करीबियों को लाभ पहुंचा कर शासन को व्यापक स्तर पर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है जिससे कॉलोनी की भूखंड आवंटन प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक साड़ा कॉलोनी के भूखंड आवंटन प्रक्रिया की जांच जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूर्ण की जाती है।
कलेक्टर जिला अशोकनगर आदित्य सिंह का कहना है कि चंदेरी स्थित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साड़ा कॉलोनी के भूखंड आवंटन प्रक्रिया की जांच में विलंब तो हुआ है मैंने नए एसडीम को भी इस बारे में बता दिया है शीघ्र जांच पूरी की जाएगी।
वहीं अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी मनीष धनगर ने कहा कि आपके द्वारा यह जानकारी मुझे प्रदान की गई है साथ ही श्रीमान कलेक्टर महोदय ने भी मुझे साड़ा कॉलोनी के भूखंड आवंटन प्रक्रिया में हुई अनियमितता को लेकर बताया था शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी साड़ा कॉलोनी की जांच में यह देखना होगा कि कब कहां और किस अधिकारी की जिम्मेदारी समाहित होती है किसके कार्यकाल में इस आवंटन प्रक्रिया में व्यापक अनियमितता की गई है जांच दल गठित किया गया था किंतु रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।इसकी जांच की जा रही है शीघ्र ही जांच पूरी कर ली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Kumar Vishwkarma

