निगम अमले ने बिट्टन मार्केट की पार्किंग से बड़ी संख्या में हटाए गुमठी, ठेले

WhatsApp Channel Join Now
निगम अमले ने बिट्टन मार्केट की पार्किंग से बड़ी संख्या में हटाए गुमठी, ठेले


भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। सोमवार को निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने बिट्टन मार्केट में पार्किंग स्थल से बड़े पैमाने पर ठेले हटाए गए और काफी मात्रा में ठेले जप्त किए गए। निगम अमले ने अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही कर अन्य सामग्री को भी हटवाकर पार्किंग को पूरी तरह क्लीयर किया गया।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सोमवार को बिट्टन मार्केट में पार्किंग स्थल में लगे ठेले, गुमठी के विरूद्ध कार्यवाही की और बड़ी संख्या में ठेले हटाए गए और काफी संख्या में ठेले जप्त किए गए। निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही कर अन्य सामग्री को भी हटवाकर बिट्टन मार्केट की पार्किंग को क्लीयर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story