भोपाल : लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ करें संचालित - निगमायुक्त

भोपाल : लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ करें संचालित - निगमायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ करें संचालित - निगमायुक्त


भोपाल : लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ करें संचालित - निगमायुक्त


- कचरे की शिफ्टिंग एवं निष्पादन का कार्य में तेजी लाने के निर्देश

- निगम आयुक्त नारायन लैण्डफिल साईट का किया निरीक्षण

भोपाल, 17 मई (हि.स.)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया किया। उन्होंने लीचेट प्लांट को पूरी क्षमता से संचालित कर लीचेट का निष्पादन सुनिश्चित करने, लैण्डफिल साईट एवं बॉयो सी.एन.जी प्लांट क्षेत्र से कचरे की शिफ्टिंग हेतु ट्रको व डम्परों की संख्या बढ़ाकर कार्य तेजी से करने और ट्रॉमल मशीनों को भी पूरी क्षमता के साथ संचालित कर कचरे का निष्पादन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने बॉयो सी.एन.जी प्लांट निर्माण के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने में संबंधित कम्पनी को सहयोग करने, डायजेस्टर का कार्य तेजी से कराने तथा वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने एवं घोड़ा पछाड़ डेम से पानी लेकर पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की बेहतर ढंग से देखभाल करें। साथ ही निंदाई-गुडाई, घांस-फूंस व सफाई कार्य, पर्याप्त मात्रा में खाद, मिट्टी पेड़ों में डालने का काम करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story