समन्वयक समर्पित भाव से राज्य शासन की योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार: मुख्यमंत्री
- जन अभियान परिषद के समन्वयकों की प्रशिक्षण-सह कार्यशाला
भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वयक चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते जाएँ। टीम के रूप में समर्पित भाव से राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि समन्वयक सचमुच में सरकार के प्राण हैं। उन्हें राज्य सरकार के बड़े उद्देश्य को पूरा करना है।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को समृद्धि योजना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग, जिला और विकासखण्ड समन्वयकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेसा नियम लागू करना कोई आसान काम नहीं है। सोशल मीडिया हमारी योजनाओं को जनजातीय वर्गों तक पहुँचाने का माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग से ही प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना सामाजिक क्रांति और महिला सशक्तिकरण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि सीएम जन सेवा मित्र, पेसा को-आर्डिनेटर सजग रह कर चुनौती के रूप में कार्य करें। मेरे भाव और विचार जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाए। इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र जामदार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।