मप्र अकादमी के कार्यक्रमों में स्थानीय संस्थाओं का सहयोग आवश्यकः राज्य मंत्री लोधी

WhatsApp Channel Join Now
मप्र अकादमी के कार्यक्रमों में स्थानीय संस्थाओं का सहयोग आवश्यकः राज्य मंत्री लोधी


- राज्य मंत्री लोधी ने ली मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद् की समीक्षा बैठक

भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि अकादमी के कार्यक्रमों में स्थानीय संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रमों का व्यापक और समयबद्ध प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इन आयोजनों से जुड़ सकें और लाभान्वित हों।

राज्य मंत्री लोधी मंगलवार को संस्कृति भवन में संस्कृति परिषद की समीक्षा कर रहे थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 31 मार्च,2026 तक आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना और परिषद् की गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाना था।

राज्य मंत्री लोधी ने कहा कि साहित्य प्रकाशन कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। साहित्य और संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कृतियों और शोध कार्यों के प्रकाशन पर भी जोर दिया जाए। राज्य मंत्री श्री लोधी ने विभिन्न सृजनपीठों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए समितियों के गठन के लिए निर्देशित किया। यह समितियां विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगी, जिससे सृजनपीठों की भावी दशा और दिशा सुनिश्चित की जा सकेगी।

मंत्री लोधी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता और प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए एक विशेष समिति के गठन हेतु निर्देश दिए। यह समिति प्रस्तावित कार्यक्रमों की विषय-वस्तु (Content) का पूर्व परीक्षण करेगी। मंत्री लोधी ने बैठक में खजुराहो महोत्सव, संस्कृति परिषद द्वारा किए जा रहे नवाचारों, कलाकारों के चयन, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं, रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संस्कृति संचालक एनपी नामदेव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story