किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनाओं में कन्वर्जेंस आवश्यकः डॉ. सिडाना
मंडला, 17 मई (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए विस्तृत योजना तैयार करें। किसानों की आवश्यकताओं को समझते हुए हितग्राहियों का चिन्हांकन करें तथा उन्हें संबंधित अन्य योजनाओं से भी अच्छादित करें। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में कन्वर्जेंस आवश्यक है।
कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारियों के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कृषि में रकबा तथा उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करें। किसानों को यूरिया का विकल्प समझाएं। उन्हें नेनो यूरिया तथा नेनो डीएपी के उपयोग की समझाईश देते हुए उन्हें ड्रोन पद्धति के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। इस संबंध में उन्होंने किसान संगोष्ठी आदि गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृदा परीक्षण तथा सिचाई पद्धति आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उद्यानिकी को प्रोत्साहित करें
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि किसानों को कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फलदार पौधों का रोपण कराएं। उद्यानिकी फसलों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से समन्वय कर संचालित नर्सरियों को बेहतर बनाएं। कलेक्टर ने फल तथा पुष्प क्षेत्र का विस्तार करने के निर्देश दिए।
मत्स्य उद्योग में एसएचजी को शामिल करें
कलेक्टर ने कहा कि मत्स्य पालन सहित अन्य गतिविधियों में स्व सहायता समूहों को भी शामिल करें। अमृत सरोवरों में भी मत्स्यपालन करें। दुग्ध संघ की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दुग्ध का संग्रहण बढ़ाएं। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गौ पालकों तथा डेयरी संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पशुओं के उपचार, बीमा राशि का भुगतान तथा केसीसी आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।