विवाद का टोल प्लाजा, चकरावदा पर फिर हुआ विवाद

WhatsApp Channel Join Now
विवाद का टोल प्लाजा, चकरावदा पर फिर हुआ विवाद


उज्जैन, 23 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत संचालित मेसर्स टॉपवर्थ टोलवेज (उज्जैन) प्रा. लि के ग्राम चकरावदा स्थित टोल पलाज पर रविवार को फिर विवाद हो गया। जहां वाहन सवार ने आरोप लगाए। वहीं टोल के कर्मियों ने भी यात्री पर आरोप लगाए। मामले में टोल प्लाजा के शिष्ट बी के इनचार्ज रोशन कुमार चौधरी, टोल कलेक्टर विकास गुप्ता एवं गनमैन बलेंद्र सिंह ने उनके साथ मारपीट, गुंडागर्दी होने की शिकायत एसपी, प्रभागीय प्रबंधक मध्य प्रदेश सडक़ विकास निगम जिला उज्जैन एवं भरवगढ़ थाना पुलिस को की है।

दरअसल, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों द्वारा गनमैन की राईफल छीनने का प्रयास किया गया। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर 12:22 मिनट पर व्यावसायिक वाहन एमपी 41 जेडजी 1335 टोल पर आया और वाहन चालक स्थानीय बताकर निकलने की कोशिश करने लगा। उसे कहा गया कि नियमानुसार टोल टेक्स देना पड़ेगा। इस पर वाहन चालक ने हिमांशु चौधरी का नाम लिया गया और कहा कि उनके नाम से टोल पर वाहन फ्री में निकलते है। चेक करने पर पाया गया कि हिमांशु चौधरी नामक व्यक्ति न तो एमपीआरडीसी का अधिकृत व्यक्ति है और न ही कंपनी का कोई कर्मचारी है। उक्त नाम का व्यक्ति चौधरी ढाबा का संचालक या कर्मचारी हो सकता है।

स्टाफ ने पुन: वाहन चालक से टोल देने का आग्रह किया। इसी बीच वाहन चालक ने हिमांशु चौधरी को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। थोड़ी देर में कतिपय युवकों के साथ काले रंग की एक्सयूवी क्रं. एमपी 13 जेडवी 9258 से हिमांशु चौधरी अपने साथ 34 साथियों को लेकर आया और कार से उतरकर टोल में उपस्थित टोल इंचार्ज, टोल कलेक्टर और गनमेन से गाली-गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। तभी कुछ अन्य लोग भी बाइक से आए, हिमांशु और साथियों द्वारा गनमेन से बंदूक छिनने की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार आवेदन जांच में लिया गया है। अभी किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story