अनूपपुर: मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री अहिरवार

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री अहिरवार


अनूपपुर: मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री अहिरवार


अनूपपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। केन्द्र और राज्य सरकार के सद्प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा इजाफा हुआ है। हर जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। संसाधनों में वृद्धि के साथ ही चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ की पूर्ति के कार्य तथा स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन किए जाने का कार्य किया जा रहा है। हर मरीज को सस्ती और अच्छी दवाओं के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र महत्वपूर्ण घटक के रूप में स्थापित किया गया है। यह बात मंगलवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला चिकित्सालय अनूपपुर परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नाप अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, जिला रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ. जनक सारीवान, राज्य स्तरीय रेडक्रास समिति के सदस्य विवेक बियानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, शासकीय सेवक, संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के बेहतर उपचार के लिए आयुष्मान योजना लागू की गई है। जिसका लाभ लेकर जरूरतमंदों का ईलाज 5 लाख तक की सीमा में निःशुल्क किया जा रहा है। गरीब किसान तथा जरूरतमंदों के कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जन औषधि केन्द्र की निरन्तरता को बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य अमले की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को जनता की सेवा समर्पित सेवा भाव से कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आव्हान किया।

प्रभारी मंत्री ने रोगी सुरक्षा की दिलाई शपथ

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने रोगी सुरक्षा की शपथ दिलाई।

स्वच्छता मित्रों का किया गया सम्मान

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्वच्छता मित्र साहिल, मनोज, सागर, शोभा व स्वच्छता पर्यवेक्षक भदौरिया का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story