रूक जाना नहीं योजनाः विद्यार्थियों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति को और किया जाए प्रोत्साहित

रूक जाना नहीं योजनाः विद्यार्थियों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति को और किया जाए प्रोत्साहित
WhatsApp Channel Join Now
रूक जाना नहीं योजनाः विद्यार्थियों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति को और किया जाए प्रोत्साहित


- स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संभाला बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार

भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को भोपाल में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना प्रदेश में लोकप्रिय हुई है। इसके माध्यम से निरंतर विद्यार्थियों में अध्ययन की प्रवृत्ति को और अधिक प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है।

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने बोर्ड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरिक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के सुव्यस्थित और कॉर्पोरेट पेटर्न कार्यशैली की प्रशंसा की।

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभातराज तिवारी ने बताया कि रूक जाना नहीं योजना में अब तक करीब पांच लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद सफलता पाई है। अब ये विद्यार्थी आगे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना में बोर्ड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दोबारा से बगैर समय के नुकसान के परीक्षा में शामिल होने के अवसर दिये जाते हैं।

शुजालपुर में कौशल विकास केन्द्र

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह को अवगत कराया गया कि शाजापुर जिले के शुजालपुर में कौशल विकास के लिये केन्द्र सरकार मदद से कौशल विकास केन्द्र शुरू किया गया है। केन्द्र के माध्यम से युवाओं को सोलर ऊर्जा, बांसकलां, हेण्डलूम का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। केन्द्र में वर्तमान में 40 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इस तरह के सेंटर शुरू किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story