राजगढ़ःकंटेनर चालक की तबीयत बिगड़ने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःकंटेनर चालक की तबीयत बिगड़ने से मौत


राजगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ग्राम माधौपुरा जोड़ के समीप कंटेनर चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, सूचना पर पहुंचे 100 डायल के स्टाफ ने उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम माधौपुरा जोड़ के समीप गुना से इंदौर तरफ जा रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 55 एआर 2578 के चालक हरीश (40)पुत्र मानसिंह यादव निवासी मैनपुरी यूपी.की अचानक तबीयत बिगड़ गई, सूचना पर पहुंचे 100 डायल के स्टाफ ने बेसुध हालत में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने कंटेनर चालक की मौत हृदयाघात से होना बताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story