हर बूथ पर 370 नए वोट पार्टी से जोड़ने लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करें- अजय जामवाल
बड़वानी, 27 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने शनिवार को बड़वानी जिले की सेंधवा और राजपुर विधानसभा की संचालन समिति की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करें। जामवाल ने सेंधवा विधानसभा की बैठक को सेंधवा और राजपुर विधानसभा की बैठक को जुलवानिया में संबोधित किया।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें हर बूथ पर 370 नए वोट पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करना है। हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण और लाभार्थी योजनाओं को लेकर जन-जन तक जाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी दें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाएं
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आप सभी भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के साथ उपलब्धियां जनता को बताकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित बनाने और विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए सभी मतदाताओं से अपील करें।
जामवाल ने कहा कि हमारे पास समय बहुत कम है अतः सभी कार्यकर्ता कमर कस कर अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ डट जाये व प्रत्येक बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।