इंदौर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या


इंदौर, 24 सितंबर (हि.स.)। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी कार से फैक्ट्री पहुंचे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम बलराम राठौर निवासी ग्राम हातोद है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर थे। मंगलवार सुबह बलराम कार से ग्राम बरदरी में निर्माणाधीन अग्रवाल फैक्ट्री (सुपर कोरीडोर के नजदीक) पर पहुंचे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद बदमाश गाड़ियों से भाग निकले। गंभीर हालत में बलराम को अरविंदो ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, बलराम पर पर दो से तीन फायर किए गए थे। पुलिस को आसपास की फैक्ट्री से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें बलराम कार से फैक्ट्री की तरफ जाते दिख रहे हैं। हालांकि, हत्याकांड की वजह सामने नहीं आई है। हत्या की क्या वजह है और हत्यारे कौन है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। पुलिस बलराम के पूर्व के विवादों को लेकर जानकारी निकाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story