जबलपुर : आरक्षक की क्रिकेट मैच खेलते समय मौत
जबलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। लार्डगंज थाने में पदस्थ आरक्षक की देर रात क्रिकेट मैच खेलते समय मौत हो गई। उक्त आरक्षक को हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को लगभग 28 बर्षीय सौरभ शुक्ला चरगवां के पास क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था तभी रात 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने अचानक कमजोरी महसूस की, जिसके बाद साथियों ने उसे पास के पेड़ के नीचे आराम करने की सलाह दी। कुछ देर बाद वह बेहोश होने लगा, जिससे घबराकर वह साथी खिलाड़ी तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शुरुआती जांच में आशंका जताई कि आरक्षक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। पिछले दिनों गोरखपुर में जिम एक्सरसाइज करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सौरभ साइबर सेल से थाने में पदस्थ हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

