कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने अम्बाह में 9 साल की बच्ची के साथ बर्बरता काे बताया शर्मसार करने वाली घटना
भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किचोल (अम्बाह) में 9 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को फिर से शर्मसार कर दिया। हर दिन मध्य प्रदेश में बेटियों पर हो रहे जघन्य अपराधों की खबरें दिल को झकझोर देती हैं।
जीतू पटवारी ने मंगलवार काे बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल लगातार बदतर होता जा रहा है और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोहन यादव की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। अपराधियों की हिम्मत और प्रशासन की नाकामी ने प्रदेश को असुरक्षा के घेरे में ला दिया है, जो मध्य प्रदेश की बेटियों की आज़ादी पर कुठाराघात है। पीसीसी चीफ ने कहा कि नींद में सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव को जागना होगा। आखिर कब तक प्रदेश की आधी आबादी आए दिन ऐसी वीभत्स घटनाओं का शिकार होती रहेगी और सरकार यह तमाशा देखती रहेगी?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।