भोपाल में कांग्रेस एससी विभाग का उग्र प्रदर्शन, अंबेडकर की फोटो जलाने के विरोध में सीएम हाउस जा रहे थे प्रदर्शनकारी

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में कांग्रेस एससी विभाग का उग्र प्रदर्शन, अंबेडकर की फोटो जलाने के विरोध में सीएम हाउस जा रहे थे प्रदर्शनकारी


भोपाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने के विरोध में भोपाल में शनिवार काे कांग्रेस अनुसूचित जाति(एससी) विभाग ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी के सामने ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की काेशिश की, जिस पर पुलिस ने कांग्रेसियों से पुतला छीना। इस छीना झपटी में पुतले के टुकड़े हो गए और सड़क पर ही कांग्रेसियों ने पुतले के हिस्से को आग लगा दी। मुख्यमंत्री की फोटो को भी आग लगाने की कोशिश की।

दरअसल भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार काे सावित्री बाई फुले की जयंती गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग की नवगठित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवं नियुक्ति आदेश वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। समारोह में प्रदीप अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी और महेंद्र बौद्ध सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के संघर्षों को याद करते हुए संगठन की मजबूती और दलित अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। बैठक करने के बाद एससी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीसीसी के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव पर बाबा अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश के सीएम मोहन यादव हैं लेकिन फिर भी भीम राव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। बाबा साहब के पुतले जलाए जा रहे हैं और संविधान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्वालियर में बाबा साहब का अपमान करने वालों को मोहन सरकार सरंक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी मोहन यादव का फोटो जलाया है लेकिन यही होता रहा तो पूरे प्रदेश में पुतले जलाए जाएंगे। एससी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्ण व्यवस्था के समर्थक हैं, जातिवादी हैं। 2028 के चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर निकालने का काम करेंगे। अमित शाह कहते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर के नाम से ज्यादा कोई भगवान का नाम लेता तो स्वर्ग चला जाता। मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें स्वर्ग दिया है। हमारे पूर्वजों को सम्मान नहीं मिलता था। हमें सम्मान और अधिकार देने का काम डॉ अंबेडकर ने किया है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला जलाने के बाद कांग्रेसी आगे बढ़ने लगे तो रेडक्रॉस चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया। इस दौरान प्रदीप अहिरवार और कुछ अन्य कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। एसीपी उमेश तिवारी की समझाइश के बाद कांग्रेसी ज्ञापन देकर वापस आ गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story