मप्र विस चुनावः कांग्रेस की मानसिकता सनातन विरोधीः अश्विनी वैष्णव

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः कांग्रेस की मानसिकता सनातन विरोधीः अश्विनी वैष्णव


सागर, 9 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगा है। कांग्रेस के शासनकाल में न महिलाएं सुरक्षित थी, न सड़क-बिजली पानी की व्यवस्था थी। प्रदेश की हालत खराब थी। भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी। अगर फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारी माताएं-बहनें घूंघट में घुट-घुटकर मर जाएंगी। कांग्रेस की मानसिकता ही सनातन विरोधी हो गई है, इसलिए वह हमारे सनातन को गंदी बीमारी कहते हैं।

यह बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को सागर जिले के सुरखी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में बनी है, पूरे विश्व में भारत की अलग ही पहचान उभरकर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आज कोई भी हमारे देश को आंखें नहीं दिखा सकता। बड़े-बड़े विकसित देश हमारे देश का सम्मान करते हैं। डबल इंजन की सरकार में देश-प्रदेश में विकास ही विकास हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बीमारू राज्य को बेमिसाल राज्य बना दिया।

वैष्णव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हमेशा सुरखी को रेल लाइन से जोड़ने की बात मुझसे कहते हैं। इस बार आपको प्रचंड मतों से उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचाना है। मैं वादा करता हूं कि उसके बाद इस दिशा में आगे बढा जायेगा।

गोविंद राजपूत को भारी मतों से जिताकर भेजे- उमा भारती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोबाइल फोन पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद सिंह राजपूत को भारी मतों से सभी लोग विजयी बनाएं। इंदिरा गांधी के सिर पर नेहरू का हाथ था, सोनिया गांधी के सिर इंदिरा गांधी का हाथ था और मेरे सिर पर सिर्फ जनता का हाथ है। उन्होंने लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री गोपाल भार्गव का अभिनंदन किया।

कांग्रेस नेता हमारी बनाई सड़कों पर चल रहे - भार्गव

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भाजपा के विकास कार्य पूरे प्रदेश में दिख रहे हैं। ये कांग्रेसी हमारी बनाई हुई सड़कों पर चलकर हमें ही कोसते हैं, जबकि वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की सरकार में ना तो बिजली थी और ना सड़क-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं थी। भाजपा की सरकार ने किसान सम्मान निधि, कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना जैसी अनेकों योजनाएं बनाकर हर वर्ग को संबल दिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास देकर हर गांव की तस्वीर बदल दी है। आज गांव-गांव में पक्की सीमेंटेड सड़कें, नल जल योजना से घर-घर पानी, बिजली, स्कूलें और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह भाजपा की सरकार में ही संभव हो पाया है।

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी समय बिलहरा में जल संकट हुआ करता था, लेकिन अब यहां घर-घर पानी पहुंच रहा है। हमारी माताओं-बहनों को कुएं पर पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा। कांग्रेस केवल झूठ बोलकर सत्ता को पाना चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story