मंदसौर: नीट परीक्षा घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
मन्द्सौर, 21 जून (हि.स.)। नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को गांधी चौराहा पर जंगी प्रदर्शन कर कांग्रेस जन ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए एवं देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की गई।
यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम मंदसौर तहसीलदार रमेश मसारे को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वचन शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।