मंदसौर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों शुरू, मल्हारगढ़ में हुआ प्रशिक्षण

मंदसौर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों शुरू, मल्हारगढ़ में हुआ प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों शुरू, मल्हारगढ़ में हुआ प्रशिक्षण


मंदसौर, 10 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का एक प्रशिक्षण शिविर अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः 11 बजे से गोपाल धर्मशाला पिपलीया में आयोजित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,जिला कांग्रेस की प्रभारी अर्चना जायसवाल के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन को बूथ ओर पंचायत स्तर पर भी मजबूत किया जारहा है शीघ्र ही मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष गण पंचायत स्तर पर व नगरीय क्षेत्र में वार्डवाईज कमेटियों के निर्देश दिए गए है।

प्रशिक्षण शिविर में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव, अजित कुमठ,महामन्त्री लियाकत मेव,बाबुखा मेवाती,रामचन्द्र करुण,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,वरदीचंद पंवार,मुकेश निड ,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story