भारत माता के टुकड़े करने वालों को समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टीः विष्णुदत्त शर्मा
धार, 11 मई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को धार लोकसभा के सरदारपुर में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन और संकल्प है कि 2047 तक देश विकसित भारत बनेगा और दुनिया का नेतृत्व करेगा। आज जो नवमतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं और आज के युवा ही 2047 के विकसित भारत का नेतृत्व करेंगे। ये चुनाव साधारण चुनाव नहीं, बल्कि विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति का चुनाव है। नवमतदाता विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए कमल का बटन दबाएं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।
देशद्रोहियों का समर्थन करने वालों को जवाब दें युवा
शर्मा ने कहा कि धार-झाबुआ की धरती राणा बख्तावर सिंह, टंट्या मामा और चंद्रशेखर आजाद जैसे अमर शहीदों की भूमि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए, देश की आन-बान-शान के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी कन्हैया कुमार और उन देशद्रोहियों के साथ खड़ी है, जो भारतमाता के टुकड़े करने के नारे लगाते हैं। वहीं, गांधी परिवार के सिपहसालार मणिशंकर अय्यर ये धमकी देते हैं कि हमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। शर्मा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का ये बयान 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती है और देश के युवाओं का अपमान है। इसलिए भारतमाता के सम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए आने वाली 13 तारीख को कमल का बटन दबाएं। आपका वोट हमारे प्रधानमंत्री को इतनी ताकत देगा कि ऐसे कई परमाणु बम उनका कुछ नहीं कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया आतंकवाद मुक्त भारत
वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमें आज के नवमतदाताओं को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले देश की स्थिति क्या थी? उस समय देश में कहीं भी आतंकी हमले हो जाते थे। विस्फोट होते थे। देश में सिमी के आतंकी सक्रिय थे और कश्मीर में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी हमारी माता-बहनों का अपमान कर रहे थे। पाक सैनिक और आतंकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और सरकार चुपचाप देखती रहती थी। भाजपा का नारा रहा है-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही आतंकवाद की नकेल कसना शुरू कर दी। पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारना शुरू किया। 2019 में प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। आज देश में कहीं आतंकी विस्फोट नहीं होते। हमारी सेनाएं इतनी सक्षम हैं कि अगर कोई उनकी तरफ आंख उठाकर भी देखता है, तो वे दिल्ली से आदेश आने का इंतजार नहीं करतीं, मुंहतोड़ जवाब देती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।