70 साल के पाप और कलंक धोने का मौका भी कांग्रेस ने छोड़ाः डॉ. मोहन यादव
शहडोल/रीवा/सतना, 13 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने आजादी के बाद 70 से अधिक वर्षों तक देश में राज किया। देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद गरीबों, आदिवासियों को पक्के मकान बनाकर नहीं दिए। आजादी के बाद से अब तक हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम गर्भग्रह में प्रवेश नहीं कर सके। इसका कलंक भी कांग्रेस के माथे पर ही रहेगा। कांग्रेस के पास 70 वर्षों के पाप और कलंक धोने का अच्छा मौका था, लेकिन इन्होंने उसे भी ठुकरा दिया। यदि कांग्रेस श्रीरामलला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के आमंत्रण को स्वीकार करती और कार्यक्रम में शामिल होती तो भगवान श्रीराम इनके सारे पाप और कलंक धो देते, लेकिन कांग्रेस अपने पाप और कलंक धोना ही नहीं चाहती, इसलिए भगवान ने भी उसकी बुद्धि हर ली है।
यह बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को शहडोल लोकसभा की पुष्पराजगढ़ विधानसभा के ग्राम करपा, रीवा लोकसभा की सिरमौर विधानसभा के डभोरा और सतना लोकसभा की चित्रकूट विधानसभा के बरौधा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नौगांव में रोड शो भी किया। उन्होंने कहा कि रीवा में एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है। एक आदिवासी बालक बोर में गिर गया, बचाव कार्य के लिए कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है, लेकिन सभी उस बालक के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी करें। बारिश होने के कारण बचाव कार्य में भी परेशानियां आ रही हैं, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है। मैं भी लगातार कलेक्टर-एसपी से संपर्क में हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का चुनाव है, देश की खुशहाली का चुनाव है, श्रीरामलला के गर्भग्रह में मुस्कुराने का चुनाव है, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित देश की जनता को उनका अधिकार दिलाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में मध्यप्रदेश को कई सौगातें दीं। मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई। अकेले शहडोल के अंदर ही 850 करोड़ रुपये की लागत से 550 किलोमीटर की सड़क बनवाई। मां नर्मदा सबका जीवन धन्य करने वाली जीवंत नदी हैं, जो बरगी बांध से रीवा में सोन नदी से मिलने के लिए बढ़ रही है, ये केवल भाजपा की सरकार में हो सकता था। भाजपा सरकार द्वारा लगातार नदियों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
कांग्रेस ने सिर्फ बोला, लेकिन भाजपा ने करके दिखाया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश-प्रदेश में 60 वर्षों से अधिक समय तक राज किया। इनके नेता आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं को आश्वासन देकर उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए करते रहे। आदिवासियों, गरीबों को पक्का मकान तक बनाकर नहीं दे सके। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ पक्के मकान ही नहीं, बल्कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल, घर-घर तक पानी की टोंटी, 24 घंटे बिजली देने का काम भी किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा तो राजनीति ही सेवा करने के लिए करती है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ही देश और देशवासियों की सेवा करने का है। उनके संकल्प को हम सब भी मिलकर पूरा करने का काम कर रहे हैं। पहले वन्य ग्रामों, आदिवासी अंचलों में रहने वाले लोग अपने गांव एवं जंगल से बाहर नहीं निकल पाते थे, लेकिन उनके जीवन को भी बदलने का कार्य हमारी भाजपा की सरकार ने किया है।
कोदो-कुटकी की भी खरीदी की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हमने निर्णय किया कि मोटे अनाज कोदो-कुटकी में 1000 रुपये क्विंटल की वृद्धि करके 3000 रुपये के बजाय 4000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव देंगे। आने वाले समय में इसे और आगे बढ़ाते जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मोटे अनाज कोदो-कुटकी, ज्वार, बाजरा को ‘श्री अन्न’ नाम दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बोल रहे थे कि लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी, लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि ये भाजपा की सरकार है। भाजपा की सरकार योजनाएं शुरू करती हैं, इन्हें बंद करने का काम तो कांग्रेस करती है। भाजपा सरकार में शुरू की गई कोई भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में कांग्रेस एवं बसपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजकुमार उरमलिया पूर्व विधायक, मोहनलाल आदिवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष, पार्वती कोल, रमाशंकर मिश्रा, पूर्णिमा तिवारी, रमाकांत दुबे सहित सैकड़ों कांग्रेस एवं बसपा के नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।