मंदसौरः इंदौर की घटना को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर कांग्रेसजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
मंदसौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा उलूल जूलूल बयान को लेकर रविवार को कांग्रेसजनों ने मंदसौर जिला मुख्यालय पर स्थित उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद सुधीर गुप्ता के घर के बाहर घंटे9घड़ियाल बजा कर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इक्ट्ठे होकर बीजेपी सरकार व उसके मंत्रियों के खिलाफ घंटे,घड़ियाल बजाकर जोरदार नारेबाजी की वहीं सांसद सुधीर गुप्ता के घर तक पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकेट्स को कांग्रेस के कार्यकर्ता ने गिराते हुए सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन कर नारे बाजी की।
विरोध प्रदर्शन के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है । प्रदेश की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी सरकार के मंत्री गलत बयान बाजी कर जनता का मखौल उड़ा रही है।
विधायक विपिन जैन ने कहा कि इंदौर की घटना बेहद निंदनीय है और यह प्रशासन की विफलता को दशार्ती है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय देना सरकार की जिम्मेदारी है। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो.हनीफ शेख, ब्लाक अध्यक्षगण में इष्टा भाचावत,विकास दशोरा, विनोद शर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

