भोपाल शहर की पेयजल टंकियों और फिल्टर प्लांट की जांच करने निकले कांग्रेसी, बरखेड़ा पठानी में गंदगी मिली
भोपाल, 06 जनवरी (हि.स.)। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17 लोगों की मौत के बाद प्रदेशभर में दूषित पानी काे लेकर शिकातयताें और जांच का दाैर जारी है। भोपाल में भी कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में नगर निगम का अमला मैदान में उतरकर न सिर्फ सैंपल ले रहा है, बल्कि वाल्व भी सुधार रहा है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता भी शहर की पेयजल टंकियों और फिल्टर प्लांट की जांच करने निकले। इस दाैरान कुछ जगहाें पर गंदगी मिली, जिस पर कांग्रेसियों ने आपत्ति ली और तुरंत सुधार कराए जाने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने मंगलवार काे गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित टंकी पर चढ़कर निरीक्षण किया। इस दौरान टंकी के अंदर और आसपास गंदगी मिली। जांच के दाैरान कांग्रेसियाें ने वीडियो भी बनाया। झूमरवाला ने कहा कि इसी टंकी से रोजाना हजारों लोगों को पीने का पानी सप्लाई होता है। दूषित पानी से संक्रमण और गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो इंदौर जैसी दुखद घटना यहां भी हो सकती है।
इसके अलावा निगम के कांग्रेसी पार्षद भी मंगलवार सुबह श्यामला हिल्स स्थित वाटर फिल्टर प्लांट पहुंचे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, मो. जहीर आदि मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष जकी ने बताया कि श्यामला हिल्स के फिल्टर प्लांट का पानी बड़ा तालाब में मिलते दिखा। बड़ा तालाब से ही शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है। ऐसे में रा वाटर मिलना गलत है। जकी ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू नहीं था। सिर्फ कागजी कार्रवाई ही देखने को मिली। रिपोर्ट भी नहीं मिली कि पानी का नियमित सैंपल लिया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

