मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता भूरिया और अय्यर आए भाजपा के निशाने पर, आशीष और नेहा ने कांग्रेस को घेरा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता भूरिया और अय्यर आए भाजपा के निशाने पर, आशीष और नेहा ने कांग्रेस को घेरा
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता भूरिया और अय्यर आए भाजपा के निशाने पर, आशीष और नेहा ने कांग्रेस को घेरा


भोपाल, 10 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया अपने महिलाओं पर दिये बयान के कारण और दूसरे कांग्रेसी नेता मणि शंकर अय्यर पाकिस्तान पर दिए अपने बयान के कारण भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं । मप्र भाजपा मीडिया प्रमुख आशीष उषा अग्रवाल समेत प्रवक्ता नेहा बग्गा ने इन्हें आड़े हाथों लिया है।

आशीष अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के अनुसार...'भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए'.... क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी बहू और बेटियों के सुहाग को उजाड़ा है? 'बातचीत से ही रास्ता निकालना चाहिए, नहीं भूलना चाहिए'... क्योंकि कांग्रेस ने अपने दामाद पाकिस्तान को पीओके दान में दे रखा है? वे' भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे'....क्योंकि हमने तो न्यूक्लियर पावर दिवाली पर फोड़ने के लिए रखी है ?

इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया है कि 'ये वहीं मणिशंकर अय्यर है जो पाकिस्तान गए थे भीख मांगने कि मोदी को हटाना है समर्थन दे दिजीए। 'जिसकी पार्टी के नेता 26/11 मुंबई धमाको पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं। 'जिनके लोग आतंकवादियों की 'जी' कहकर बुलाते हैं और कश्मीर की सेना को 'गुंडा'। वहीं, अग्रवाल ने यह भी कहा है कि जिहादियों के सामने नतमस्तक होने वाली कांग्रेस और उसके नेता एक बात समझ ले कि ये 'मौन'मोहन के काल का भारत नहीं है, ये 'मोदी का भारत' है जो एक गलत हरकत पर 'पाकिस्तान को कब्रिस्तान' में बदल देंगे।यकीन नहीं, तो जाओ अपने पाकिस्तानी आकाओं से पूछ लो, जो पाकिस्तानी संसद में कपकपा कर बोल चुके हैं कि ''भारत को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए, उनके पास भी सुपरपॉवर है''। मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला के शब्दों और भाव में ऐसी समानता है कि 'दोनों पाकिस्तानी प्रेमी-सहोदर' से लगते हैं।

इसके अलावा भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के महिलाओं पर दिये बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का आचरण सदैव से ही महिला विरोधी रहा है और कांग्रेस के जो प्रदेश अध्यक्ष हैं, वह महिला में चाशनी ढूंढ रहे हैं । वास्तव में जीतू पटवारी और कांतिलाल भुरिया ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया महिलाओं के अधिकारों को मारकर के जिस प्रकार से गलत प्रथा को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, उससे साफ है कि वे मुस्लिम लीग के मेनिफेस्टो को एक कदम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।

नेहा ने कहा है कि कांग्रेस का जो महिलाओं के प्रति मानसिक, शारीरिक शोषण का रवैया है, उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है और मैं यह बता देना चाहती हूं कि बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से हम सब देखेंगे की 4 जून को जो प्रदेश की 50% की आबादी है, वह कांग्रेस को घर पर बैठाकर परिणाम के माध्यम से जवाब देगी । इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान की तारीफ वाले बयान पर कांग्रेस को निशाना बनाया है । उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जो पाकिस्तान के लिए कांग्रेस का प्रेम उजागर हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story