भोपाल : मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी, भाजपा कार्यकर्ताओं से हुआ टकराव

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी, भाजपा कार्यकर्ताओं से हुआ टकराव


भोपाल, 18 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस इस घोटाले के खिलाफ निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार हल्लाबोल कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के आला पदाधिकारियों ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने राजधानी भोपाल में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं अशोका गार्डन थाने पहुंचे।

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने थाने में बने मंदिर में ही सुंदरकांड का आयोजन किया। इसमें शामिल होने पहुंचीं महिलाएं और कार्यकर्ता हाथों में सिंघार और कटारे के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए थे। जैसे ही कांग्रेस का पैदल मार्च थाने के पास चौराहे पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उसे रोक दिया। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कटआउट भी फेंके। टकराव के हालात देखकर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाया। इस दौरान इलाके में जाम लग गया, जिसमें स्कूली बसों समेत बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई। शोर-शराबे और हंगामे के बीच जैसे-तैसे कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन पुलिस को सौंपा। इसके बाद सभी नेता थाने से बाहर निकल आए।

एसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस पर जांच करके फैसला लिया जाएगा। थाने में सुंदरकांड पर एसीपी ने कहा कि यहां बने मंदिर पर पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं।

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि चार लाख नर्सिंग स्टूडेंट पीड़ित हैं.. परेशान हैं। उनकी लड़ाई कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो कौन लड़ेगा? तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग ने नियम बदलवाए, उन पर एफआईआर क्यों नहीं हो रही? क्या कारण है कि प्रशासन बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story