राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता के होते हुए कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। कांग्रेस के विचारवान नेता कांग्रेस छोड़-छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस स्थिति ऐसी है कि विनाशकाले विपरित बुद्धि। कांग्रेस के अध्यक्ष, मैडम सोनिया और राहुल गांधी को आयोध्या राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया, लेकिन उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया, जबकि पूरा देश उत्सव मना रहा था। वहीं राहुल गांधी कह रहे हैं कि शक्ति से लड़ूंगा, हमारी शक्तियां तो साक्षात दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं, इनसे क्या लड़ोगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है, सारे एक तरफ आ जाएं तो दूसरी पार्टी की जरूरत ही नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र की सांची विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन और आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम खरबई में सबसे पहले कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां बहनों ने कलश रखकर भैया शिवराज का भव्य स्वागत किया और सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही पूर्व सीएम ने दीवार लेखन कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा भी की।
विदिशा बनेगा आदर्श संसदीय क्षेत्र
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं रायसेन की इस पवित्र धरा को बारम्बार प्रणाम करता हूँ। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा ने मुझे यहाँ की जनता की सेवा करने का मौका दिया। मन में यही संकल्प है कि हम जनता की बेहतर सेवा करें, मेरे लिए जनता और उनकी सेवा ही भगवान है, इसलिए बेहतर ढंग से जनता की सेवा करके अपने रायसेन-विदिशा संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र, हम सब मिलकर विकास की दृष्टि से भी बनाएंगे। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, रोजगार, पर्यटन, कृषि हो, महिला सशक्तिकरण, बच्चों का बेहतर भविष्य, खेल-कूद की सुविधा हो, सब क्षेत्रों में बेहतर काम करके विकसित भारत के लिए विकसित रायसेन-विदिशा संसदीय क्षेत्र बनाना है। जनता का आदर्श विकास और कल्याण यही हमारे जीवन का लक्ष्य है।
मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, समृध्द और सम्पन्न विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी युगपुरूष और युगदृष्टा हैं। कांग्रेस के जमाने में दुनिया में कहीं भी भारत का मान-सम्मान नहीं था लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दुनिया हमारे देश का लोहा मान रही है। दुनिया के कोने-कोने में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं, ये सम्मान केवल मोदी का नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का है। उन्होंने कहा कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से जीत का किरॉर्ड बनाना है। सबसे सुंदर खिला हुआ कमल विदिशा संसदीय क्षेत्र से मोदी जी को भेंट करना है और उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
इस प्रेम के सामने तीनों लोक का सुख भी कम
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रहे हैं। उन्हें बहनें और भांजे-भांजियां पैसों से भरे अपने गुल्लक भेंट कर रहे हैं। शिवराज भी बच्चों के इस प्रेम और स्नेह को माथे से लगाकर बच्चों को दुलार कर रहे हैं। बच्चे ही नहीं बहनें तो लाड़ले भैया के हाथ में 10-20, 50-100 रुपये के नोट थमा रही हैं और उन्हें विजय भव: का आशीर्वाद दे रही हैं। बहनों, बच्चों और जनता से मिल रहे इस अपार स्नेह को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि मेरी बहनों ने 10-10 रुपये भी अपने भैया को चुनाव जीतने के लिए दिए हैं। जनता का यह प्रेम अद्भुत है, इस प्रेम के बदले तीनों लोक का सुख भी कहीं नहीं लगता। इस प्रेम को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ। मेरे बेटा-बेटी भी गुल्लक भेंट कर रहे हैं। मैं अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।