कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगावादी ताकतों के दबाव में लागू की थी 370: मंत्री सारंग

कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगावादी ताकतों के दबाव में लागू की थी 370: मंत्री सारंग
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगावादी ताकतों के दबाव में लागू की थी 370: मंत्री सारंग


भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विजय अभियान के तहत 22 मार्च तक बूथ पर सभी कार्यकर्ता हर दिन दो घंटे का समय दें और 370 नए वोट पार्टी के लिए जोड़ें। पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें हर बूथ पर 370 नए मतदाता जोड़ने हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगाववादी ताकतों के दबाव में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने का बीज बोया था।

यह बात प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को देवास में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक गायत्री राजे पवार ने भी संबोधित किया। सारंग ने कहा कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया गया। उसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने का बीज बोया गया था। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देते हुए 370 का विरोध करते हुए बलिदान तक दे दिया, लेकिन तुष्टिकरण की राजनैतिक सोच के चलते इस पर पुनर्विचार कर निरस्त नहीं किया।

धारा 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर में पनपा अलगाववाद और आतंकवाद

प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर उसे भारत का अविभाज्य अंग बनाया गया। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 मतों की वृद्धि कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 400 सीटों का लक्ष्य प्राप्त कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में 370 लागू करने की वजह से ही अलगाववाद और आतंकवादी पनपा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात देश में आतंकवाद की घटनाओं पर विराम लगा है। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट की वृद्धि का लक्ष्य डॉ मुखर्जी के प्रति समर्पण के साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास से जोड़े रखने का माध्यम है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, लोकसभा सह संयोजक सुभाष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार सहित मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story