म.प्र.: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा दामन

म.प्र.: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा दामन
WhatsApp Channel Join Now
म.प्र.: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा दामन


भोपाल, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष विदिशा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जनपद अध्यक्ष तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी एवं अनिल दीक्षित सहित आधा दर्जन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति, भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है : विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस में भगदड की स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस ने नेताओं ने पार्टी का दामन थामा है। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कांग्रेस नेताओं को बधाई देकर उनका स्वागत करता हॅू। इस बार मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर देश भर में इतिहास बनाकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।

राम मंदिर जाने का प्रस्ताव ठुकराने से आहत हुआ : राकेश कटारे

राकेश कटारे ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैंने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ नेता व विधायक भूपेन्द्र सिंह, रघुनंदन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story