कांग्रेस ने सरकार से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की
भोपाल, 9 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रदेश सरकार द्वारा निंरतर हर माह कर्ज लेकर सरकार चलाने पर चिंता व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार से प्रतिप्रश्न किया है। उन्हाेंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पर लगभग साढ़े चार लाख करोड़ रुपयों का कर्ज लाद दिया गया है। बीस वर्षों की भाजपा सरकार में कोई उल्लेखित दृष्टिगत विकास होते हुये नहीं दिखा है। प्रदेश का किसान बदहाल, बाजारों की रौनक गायब, युवा बेरोजगार, महंगाई अपार, महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा जार-जार, फिर भी कर्ज पर कर्ज लेकर प्रदेश को देश में सबसे बड़ा कर्जदार राज्य बनाने पर तुली सरकार।
मुकेश नायक ने बुधवार काे बयान जारी कर कहा कि विगत् बीस वर्षों के भाजपा के शासन में आर्थिक स्त्रोत उत्पन्न करने में कोई ठोस, सार्थक और कारगर कदम नहीं उठाये गये। सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए बनायी गई की जनकल्याणकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार के चलते पलीता लगाया जा रहा है और सरकार अपने स्वार्थ सिद्वी के लिए कर्ज पर कर्ज लिये जा रही है। नायक ने कहा कि कर्ज ले-लेकर पूरा प्रदेश कंगाली की कगार पर पहुंच गया है। सरकारी कर्मचारी को वेतन नहीं मिल पा रहा, आशा-ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय देने में सरकार को पसीना छूट रहा है। जहां एक ओर प्रदेश की सड़कें जर्जर और बदहाल स्थिति में हैं, वहीं दूसरी और सरकारी स्कूलों, भवनों, छात्रावासों की स्थिति भी दयनीयता से जूझ रही हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को न तो यूनिफार्म मिल रही है और न ही छात्रवृत्ति।
मुकेश नायक ने कहा कि प्रदेश पूरी तरह से कर्ज के दलदल में घंसता जा रहा है और सरकार कर्ज की राशि ऐसे इंवेट और तामझाम पर लुटा रही है जिससे प्रदेश की जनता का कोई सरोकार नहीं और जनता को इस कर्ज का कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है। प्रदेश के सभी तरह के विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। कांग्रेस मांग करती है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रदेश सरकार श्वेत पत्र जारी करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।