मप्र विस चुनाव: कांग्रेस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: कांग्रेस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत


भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत सौंपते हुये चुनाव आयोग को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भोपाल में सार्वजनिक रूप से बैठक के दौरान अधिकारियों को कमल का ध्यान देने की बात कही है और यदि कोई कर्मचारी कमल का ध्यान ना रखे तो उसकी तत्काल शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस ने कहा कि गृहमंत्री शाह का बयान सीधे सीधे प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शासकीय संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को कमल के पक्ष में काम ना करने पर देख लेने की धमकी देना चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों में भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जो कि संवैधानिक मूल सिद्धांतों के विपरीत है।

कांग्रेस ने आग्रह किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये जिससे कि विधानसभा के चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा। चुनाव आयोग को पत्र सौंपने के लिए प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story