मप्र विस चुनाव: शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने भरा नामांकन
शिवपुरी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी विधानसभा से बुधवार को दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। केपी सिंह (कक्काजू) ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपने एडवोकेट सहित चार समर्थकों के साथ दोपहर 12 बजे अपना नामांकन फार्म दाखिल किया।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में केपी सिंह ने कहा कि 30 तारीख के बाद आप सभी से बातचीत करेंगे। केपी सिंह के इस बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवपुरी की सीट पर अभी भी संशय बरकरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर शर्मा /मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।