कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती: शिवराज

कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती: शिवराज
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती: शिवराज


कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती: शिवराज


- बुधनी में होली मिलन समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, थिरकते हुए जमकर बजाया ढोल

- प्रधानमंत्री मोदी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल भेंट करेगी बुधनी: शिवराज

भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा था। पूरा देश दिवाली मना रहा था, उत्सव के रंग में डूबा हुआ था, सभी रामलला के दर्शन के आतुर थे। मैडम सोनिया और राहुल गांधी को भी सम्मानपूर्वक निमंत्रण दिया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम नहीं जाएंगे, विनाशकाले विपरित बुद्धि। आज कांग्रेस के विचारवान नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि जब कांग्रेस सरकार में थी तब भी उन्होंने कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस कभी भी देश की जनता का भला नहीं कर सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को विदिशा लोकसभा की बुधनी विधानसभा में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में ढोल बजाया और फाग पर जमकर थिरके। वहीं बहनों ने भी भैया शिवराज से मुलाकात कर उन्हें तिलक लगाया और चुनाव लड़ने के लिए राशि दी। इस दौरान चौहान ने कहा कि होली आनंद का त्यौहार है, रंगों का त्यौहार है, उत्सव का त्यौहार है और यहां कोई नेता नहीं और कोई जनता नहीं है हम सब एक ही हैं। जिंदगी आनंद से जीना चाहिए। होली के रंग आप सभी की जिंदगी में खुशियों के रंग भर दें यही भगवान से प्रार्थना है। सब सुखी हो, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को सबसे सुंदर कमल का फूल भेंट करना है।

बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा

शिवराज ने कहा कि मैं बेटियों के पैर धोता हूं, मैं बहनों की पूजा करता हूं, मुझे हर स्त्री में देवी का रूप दिखाई देता है। बहनों की जिंदगी में आंसू नहीं रहने दूंगा, उनकी जिंदगी में खुशहाली लाकर रहूंगा। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई। बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं। फिर लाड़ली बहना योजना आई, ये योजनाएं जिंदगी बदलने के लिए बनी। मेरी बहनें मजबूर न रहें, मजबूत बनें। जब तक मेरी सांस चलेगी, तब तक बहनों के कल्याण के लिए काम करूंगा। अब प्रधानमंत्री का भी संकल्प है कि हर बहन को लखपति बनाना है। लखपति दीदी मतलब बहनों की आय साल में एक लाख रुपये से ज्यादा हो। चौहान ने कहा कि राजनीति में इसलिए काम किया कि उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना है।

आदर्श संसदीय क्षेत्र बनेगा विदिशा

उन्होंने कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श लोकसभा बनाना है। बुधनी विधानसभा के बुधनी, शाहगंज, रेहटी और भैरूंदा सहित सभी ग्रामों को भी आदर्श ग्राम बनाना है, एक उदाहरण सेट करना है। बुधनी में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, चाहे सिंचाई की योजना हो, नर्मदा का पानी हो, घाट हो, नेशनल हाईवे, कोई कल्पना भी नहीं करता था कि, बुधनी से रेल लाइन जाएगी। आज कहते हुए गर्व है कि मैंने आपका नाम और सम्मान पूरे देश में रोशन किया है। मध्यप्रदेश की चर्चा पूरी दुनिया में होती है, आत्मसंतोष है, लेकिन आगे और काम करना है।

मोदी ने अद्भुत काम किए

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी अद्भुत काम कर रहे हैं, उन्होंने एक-एक कर सभी मुद्दे हल कर दिए हैं। हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और मोदी के तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story